vivov27, वीवो वी27 प्रो के लॉन्च से पहले ही सामने आई डिटेल जानें आप भी vivo v27 सीरीज लॉन्च डेट,स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में Vivo v27 release date, Vivo v27 specs in Hindi
Vivo भारत में अपनी लेटेस्ट VivoV27 सीरीज 1 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में आपको वीवो वी27, वीवो वी27 प्रो और Vivo v27e देखने को मिलेंगे। Vivo v27 release date, Vivo v27 specs in Hindi
vivo v27 launch date in India
Vivo V27 Series Launch Date: Vivo कंपनी एक नई V-Series को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है, Vivo V27 सीरीज भारत में 1 मार्च दोपहर 12 बजे लॉन्च किया गया था।
vivo v27 Flipkart:
आने वाली V27 Series के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर भी माइक्रोसाइट बना दी गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से फोन के कई फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं।
vivov27 सीरीज के तहत तीन मॉडल स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है, जिनमें वीवो वी27, वीवो वी27 प्रो और वीवो वी27ई हैं। लेकिन इस बात का दावा नहीं है कि V27e भी उसी दिन पेश किया जाएगा।
vivo v27 सीरीज स्पेसिफिकेशन (vivo v27 specifications)
Vivo V27 Series Specifications: वीवो वी27 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। 6.5 इंच डिस्प्ले वाले 3 फोन एक साथ लॉन्च होंगे, होली पर खरीदने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। जिनको आप Amazon से आसानी से खरीद सकते हैं।
आपको बता दें की आने वाले वीवो वी27 तथा वीवो वी27 प्रो दोनों में सेल्फी के लिए पंच-होल कटआउट के साथ 60-डिग्री कर्वेचर डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
स्मार्टफोन में HDR10+, FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन के बैक पैनल कलर चेंजिंग ग्लास डिजाइन के साथ आएंगे।
वीवो वी27 में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर और वी27 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन को 8जीबी तथा 12जीबी रैम के साथ और 128जीबी तथा 256जीबी इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया जाएगा।
Vivo V27 सीरीज़ में फोन के पीछे की तरफ इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ Sony IMX766V सेंसर वाला मेन कैमरा 64MP का और 32MP+ 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
इस सीरीज के स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी के साथ 4,500mAh बैटरी भी मिलेगी। जो Type C केबल के साथ 67W के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
Vivo V27 सीरीज की भारत में कीमत
Vivo V27 सीरीज की भारत में कीमत की बात करें तो वैनिला वी27 की कीमत लगभग 35,000 रुपये हो सकती है, जबकि वीवो वी27 प्रो की कीमत लगभग 40,000 रुपये के आसपास होगी।
Comments