सैमसंग कंपनी ने Galaxy A-सीरीज का Samsung Galaxy A235g स्मार्टफोन, भारत में साल के शुरुआत में ही जनवरी 2023 में लॉन्च कर दिया था। Samsung Galaxy A235G स्मार्टफोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Octa-core(EXYNOS) भी आपको मिलता है।
A235g प्राइस इन इंडिया | Samsung Galaxy A23 5g price in India (a23)
Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन का 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 17,499 रुपये है। A23
A23, वहीं आपको इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत में लगभग ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको तगड़ा डिस्काउंट मिलेगा।
Samsung Galaxy A23 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स | A23 Details
Samsung Galaxy A23 एक 5G स्मार्टफोन है, कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। जिसका Resolution 1920x1080 Pixels है। और इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
प्रोसेसर की बात करें तो यह Snapdragon Octa-Core processor के साथ Android 12.0 ओप्रटिंग सिस्टम पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में Dolby ऑडियो भी दिया गया है।
A23 में सबसे खास बात यह है, कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले धूल और पानी से खराब नहीं होगी। यानी इस 5G स्मार्टफोन में IP68 दिया गया है।
A23 | Samsung Galaxy A23 5g कैमरा
Samsung Galaxy A23 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP का माइक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है।
सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे आप 3840x2160 Pixels की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
A23 | Samsung Galaxy A23 की बैटरी
Samsung Galaxy A23 की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है। जिसको आप दो दिन आसानी से चला सकते हैं।
a23
samsung a23
a23 samsung
samsung galaxy a23
galaxy a23
GGGG