top of page

Realme 11 Pro Series: भारत में कीमत और फीचर्स, 108 और 200MP का कैमरा

लेखक की तस्वीर: Ajeet KumarAjeet Kumar

Realme ने भारत में Realme 11 Pro सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने दो नए स्‍मार्टफोन- Realme 11 Pro और Realme 11 Pro + को पेश किया है।


सीरीज की सबसे खास बात Pro + मॉडल में दिया गया 200 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा है। जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि इस सेंसर की मदद से बहुत ही शानदार तस्‍वीरें ली जा सकती हैं।

इसके साथ इसमें डेडिकेडेट मून मोड दिया गया है, जिससे चांद का खूबसूरत नजारा भी कैद किया जा सकता है।

Realme 11 प्रो realme 11 pro 5g 200mp camera realme 11 pro 5g 200mp camera price realme 11 pro 5g flipkart realme 11 pro max 5g realme 11 pro plus realme 11 pro 5g 200mp camera price in india realme 11 pro 5g launch date in india
Realme 11 pro series Launched in india

Realme Pro और Realme 11 Pro+ की भारत में कीमत

Realme 11 Pro (रियलमी 11 प्रो) का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्‍टोरेज के साथ आता है। जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हैं।


इसके 12GB+256GB वेरिएंट भी कंपनी साथ लाई है, जो की 27,999 रुपये का है। इसे 16 जून को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए लाया जाएगा। 

Realme 11 Pro+ (रियलमी 11 प्रो प्‍लस) के 8GB रैम + 256GB स्‍टाेरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये हैं। 12GB रैम + 256GB स्‍टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इसे 15 जून को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए बाजार में लाया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन्‍स को आज शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक अर्ली एक्सेस सेल में भी पेश किया जाएगा।


Realme 11 Pro स्मार्टफोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

Realme 11 Pro में 6.7इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट साथ फुल एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करता है।


प्रोसेसर के तौर पर रियलमी ने इस फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर की क्षमता दी है। यह प्रोसेसर मीडियाटेक का एकदम नया प्रोसेसर है, Realme 11 Pro स्मार्टफोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 13 OS पर चलता है


इस 5जी स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी सेंसर 108MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टेबलाइजेशन के सपोर्ट के साथ मिलता है। साथ ही 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है।


सेल्‍फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 67W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


Realme 11 Pro+ स्मार्टफोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस और फीचर्स

Realme 11 Pro+ 5G में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर के साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।


फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 200MP का है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है।


सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है और 5000mAh की बैटरी को 100W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें:-

  • Realme 11 प्रो

  • realme 11 pro 5g 200mp camera

  • realme 11 pro 5g 200mp camera price

  • realme 11 pro 5g flipkart

  • realme 11 pro max 5g

  • realme 11 pro plus

  • realme 11 pro 5g 200mp camera price in india

  • realme 11 pro 5g launch date in india

32 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें

תגובות


bottom of page