top of page

POCO M6 5g vs POCO M6 pro 5g Hindi

लेखक की तस्वीर: Ajeet KumarAjeet Kumar

क्या आप भी कोई ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, जो आपके बजट में भी हो और आपकी आवश्यकताओं को भी पूरा कर दे? आप कहेंगे, हाँ, तो यह आपको पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम आपको इसमें एक नही बल्कि दो दमदार 5जी स्मार्टफोन्स POCO m6 5g vs POCO m6 pro 5g के बारे में जानकारी देने वाला हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

पोको एम6 प्रो 5जी और पोको एम6 5जी की तुलना की गई है।
poco m6 pro 5g vs poco m6 5g

Gadgets Pixel: आपको बता दूँ की दोनों ही स्मार्टफोन 5G हैं। जिसमें POCO M6 Pro 5G को पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है और POCO M6 5G को 22 DEC 2023 को लॉन्च किया जाएगा। 

POCO M6 pro 5G Specs

पोको M6 प्रो 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.79 इंच की FHD+ डिस्प्ले आपको मिलता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ यह फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।


फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।


पोको M6 प्रो फोन में बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 


POCO M6 5G Specs (संभावित)

पोको M6 5जी फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट डिस्प्ले मी सकता है। इसके साथ डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और 600nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच की HD+ डिस्प्ले हो सकती है।


POCO M6 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा हो सकता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रॉसेसर है। जो एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।


POCO M6 5G में 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी हो सकती है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगी। 


POCO M6 5g और POCO M6 pro 5g की कीमत 


दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में बात करें तो पोको M6 प्रो 5जी आपको बाज़ार में ₹11,999 की कीमत में मिल जाएगा। जो 4जीबी, 6जीबी और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ अलग अलग कीमत में मिलता है। 


यह भी पढ़ें:-

बात करें पोको M6 5जी की कीमत के बारे में तो अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नही किया गया है लेकिन इसके फीचर्स से पता लग रहा है की यह भी एक बजट स्मार्टफोन हो सकता है जिसकी कीमत लगभग 10,000 रुपये तक हो सकती है। 


FAQs:-

पोको M6 प्रो कब लांच हुआ था ?

फोन 05/08/2023 लॉन्च किया गया था जिसकी पाही सेल नवम्बर में हुई थी, और अब Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और Amazon पर उपलभ्द है। 


पोको M6 का प्रॉसेसर कौन सा है?

पोको M6 5जी में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रॉसेसर है। जो एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।


पोको M6 प्रो 5जी की कीमत कितनी है?

पोको M6 प्रो 5जी आपको बाज़ार में ₹11,999 की कीमत में मिल जाएगा। लेकिन इसके अलग-अलग स्टोरेज की कीमत अलग है। यह फोन आपको 4जीबी व 6जीबी तथा 8जीबी रैम के साथ आता है। 


155 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें

Comments


Gadgetspixel.com 

Gadgets Pixel was started to provide readers with all the latest gadgets news, gadget reviews, tech trends, leaks, and rumours on smartphones, PCs, laptops, and mobile games.

Trending Gadgets Post

  1. Top 15 Useful Gadgets for Students इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने छात्रों के लिए 15 उपयोगी गैजेट्स की सूची बनाई है

  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • YouTube
Copyright © 2024 Gadgets Pixel, All Rights Reserved.
bottom of page