newsgpt क्या है?
newsgpt kya hai in hindi
newsgpt kya hai
What is newsGPT?
NewsGPT कैसे काम करता है?
AI बीते समय में कुछ दिनों से चर्चा में हैं और इस पर लगातार काम हो रहा है। अब AI के द्वारा एक न्यूज चैनल लॉन्च हो चुका है जो "दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल" जिसे NewsGPT कहते हैं। जिसमें कोई भी रिपोर्टर काम नहीं करता है। अब आपका सवाल है कि बिना रिपोर्टर के NewsGPT जानें कैसे काम करता है? इस न्यूज चैनल के पास सही खबर कहाँ से आएगी और वह सही कितनी होगी।
NewsGPT क्या है?
दुनिया भर में AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ने लगा है। आज स्टूडेंट्स से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर तक सभी इसका इस्तेमाल तेजी से कर रहे हैं।
हम में से ज्यादातर लोग ChatGPT के बारे में जानते हैं। लेकिन अब AI बेस्ड न्यूज चैनल भी लॉन्च हो चुका है जिसे NewsGPT के नाम से जाना जा रहा है। NewsGPT के CEO Alan Levy ने एक स्टेटमेंट में कहा कि NewsGPT यूजर्स को बिना किसी पक्षपात के फैक्ट और रियल न्यूज प्रोवाइड कराएगा।
NewsGPT कैसे काम करता है?
NewsGPT दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, इस पर भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया भर की खबरें मिल जाती है। यह मशीन लर्निंग आर्ट एग्लोरिद्म पर काम करता है। जो अलग-अलग न्यूज सोर्स और वेबसाइट से जरुरी खबरें स्कैन करने के बाद NewsGPT यूजर्स को प्रोवाइड करता है।
अगर आसान भाषा में समझें,तो पहले से मौजूद न्यूज वेबसाइट को स्कैन करके NewsGPT एक रिपोर्ट तैयार करता है। जिसे यूजर्स पेश करता है। कई जानकारों ने आशंका जताते हुए बताया है कि AI भविष्य को बिलकुल बदल कर रख देगा।
NewsGPT कैसे करें इस्तेमाल
यदि आप भी NewsGPT दुनिया का पहला AI बेस्ड न्यूज चैनल, इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Google या Chrome में news-gpt.io सर्च करें। यहां पर आपको देश और दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने को मिल जाएंगे। इसे आप स्मार्टफोन, लैपटॉप या कंप्यूटर किसी पर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Comentários