top of page
लेखक की तस्वीरAjeet Kumar

Motorol: Moto G73 5जी स्पेसिफिकेशन्स और भारत में क्या है इसकी कीमत

Motorola ने लॉन्च किया Moto G73 5जी स्मार्टफोन जाने स्पेसिफिकेशन्स और भारत में क्या है इसकी कीमत : आपको इस बजट फोन में 120Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 चिपसेट मिलता है।

इसके साथ ही इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा और 30W की फास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है।

moto g73 5g flipkart moto g73 5g launch date in india moto g73 5g review moto g73 5g gsmarena
Motorola ने लॉन्च किया 20,000 से कम कीमत वाला 5G फोन

Motorola का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है। आपको बता दें कि Moto G73 आप दो कलर वेरिएंट -मिडनाइट ब्लू और ल्यूसेंट व्हाइट में खरीद सकते हैं। तो आइए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Moto G73 5जी की कीमत

moto g73 5g price in india flipkart ,moto g73 flipkart
16 मार्च से Motorola.in, फ्लिपकार्ट और Reliance Digital सहित प्रमुख रिटेल स्टोरों पर

भारत में Moto G73 5जी को 18,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरियंट के लिए है।


Moto G73 5जी की बिक्री 16 मार्च से Motorola.in, फ्लिपकार्ट और Reliance Digital सहित प्रमुख रिटेल स्टोरों पर शुरू कि जाएगी।


कंपनी का कहना है कि वह एक्सचेंज पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट या फिर चुनिंदा बैंकों पर क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करके की गई खरीदारी पर तत्काल छूट की पेशकश करेगी।


Moto G73 5जी स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स

moto g73 5g price in india flipkart, moto g73 5g amazon, moto g73 5g gsmarena, moto g72 5g
Moto G73 5G फीचर्स
  • डिस्प्ले : 6.5 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले

  • ऑपरेटिंग सिस्टम : Android 13 (My UX)

  • प्रोसेसर : MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर

  • बैटरी : 5000mAh (30W फास्ट चार्जिंग)

  • कनेक्टिविटी : 5G, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

डिस्प्ले: आपको इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। और इस फोन को कंपनी ने 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ बाजार में पेश किया है।


चिपसेट, रैम और स्टोरेज: Moto G73 5जी फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 930 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 1TB तक आप बढ़ा सकते हैं।


कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP मिलता है और साथ ही 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। तथा सेल्फी और विडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा इन डिस्प्ले दिया गया है।

बैटरी: Moto G73 5जी में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन IP52 रेटिंग और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बाजार में उपलब्ध है।

कनेक्टिविटी विकल्पों की बात करें तो इसमें 5G, 4G वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.3, Wi-fi, GPS और यूएसबी टाइप-C शामिल हैं।




44 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें

Comments


bottom of page