Itel A60 लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 6000 से भी कम है तो चलिये आईटेल ए60 स्पेसिफिकेशन के बारे में देखते हैं।
जिसे 5,000mAh की दमदार बैटरी और 6.6 इंच HD display जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस बाजार में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन फुल चार्ज होने पर 750 घंटे का स्टैंडबॉय दे सकता है।
भारत में आईटेल ए60 की कीमत
आईटेल ए60 फोन की कीमत की बात करें तो यह एक बजट फोन है जिसको कंपनी ने भारतीय बाज़ार में 5,700 रुपए में उतारा है।
आप इसे अभी खरीदे के लिए दिये हुए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं।
itel A60 स्पेसिफेशन्स
itel A60 Specification: ITEL का यह नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर से लैस है, इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है
जो की HD 1612 X 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन की है। साथ ही यह 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। कंपनी ने स्मार्टफोन की स्क्रीन को 2.5डी कर्व्ड ऐज़ ग्लास से प्रोटेक्ट किया है।
यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है जो साथ ही 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में डुअल सिक्योरिटी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
itel A60 का कैमरा
itel A60 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 8MP का है। और दूसरा लेंस वीजीए है।
वीडियो-कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन दिया गया है। itel A60 को वर्ट मेंथे, डॉन ब्लू और सफायर ब्लैक कलर में आप खरीद सकते हैं।
कनेक्टिविटी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।
Comments