आज हम बात करने वाले है- इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें, Instagram बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया एप है। यहां लोग अपने Followers बढ़ाने की ज़िद में लगे हुए हैं।
इंस्टाग्राम पर आप Videos, Photos और Story पोस्ट कर सकते हैं। बहुत लोग इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं, क्योंकि उनके हजारों-लाखों में follower बन चुके हैं। ऐसे में ये सभी Sponsored पोस्ट करके अच्छा पैसा कमा लेते हैं।
बहुत से मेरे दोस्त ऐसे भी हैं, जो अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम उपयोग करना चाहते तो हैं लेकिन, वो जाते ही नहीं हैं कि इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं तो आप सही जगह पर आये हुए हैं क्योंकि हम बताने वाले हैं- Instagram download Kaise Karen
इंस्टाग्राम डाउनलोड करने का तरीका- Instagram Download Hindi
अगर आपको इंस्टाग्राम डाउनलोड करना है तो आप कई तरीके से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप Play Store, App Store, Google और Microsoft store से डाउनलोड कर सकते हैं। आप इन सभी से Instagram App डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है।
यदि आपके फोन में प्ले-स्टोर Gmail अकाउंट से sign in नहीं है तो आप google से भी Instagram download कर सकते हैं।
Play Store से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें- Instagram Download Hindi
प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आप फोन में Play store App ओपन करें।
आपको सर्च-बार में Instagram लिखकर सर्च करना है।
आपको अब इंस्टाग्राम पर क्लिक करके डाउनलोड करना है।
अब इंस्टाग्राम फोन में इंस्टॉल हो जाने पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम के डाउनलोड 5 बिलियन से भी अधिक है।
एप-स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें- Instagram Download Hindi
एप-स्टोर आईफोन, आईपैड और मैकबुक जैसे आइटम्स के लिए है, ठीक जैसा की प्ले-स्टोर एंड्रॉएड के लिए होता है।
अगर आप एप-स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड करना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हूं कि आप एप-स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें।
आपको फोन में एप-स्टोर को ओपन करना है।
यहां आपको सर्च करना है- इंस्टाग्राम डाउनलोड।
उसके बाद आपको इंस्टाग्राम ऐप दिखाई देगा।
यह आपको इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है।
फाइल डाउनलोड होने के बाद आपके फोन में आ जाएगी।
एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद आप इसमें अपना अकाउंट लॉगिन या अपना नया अकाउंट बनाकर इंस्टाग्राम को चला सकते हैं।
Google से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें- Instagram Download Hindi
अगर आपके फोन में Play Store नहीं है या फिर यह आपके फोन में अच्छे से काम नहीं करता है। तो आप तुरंत गूगल से इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हैं। बस कुच्छ स्टेप को करने के बाद-
सबसे पहले मोबाइल फोन पर google chrome खोलें।
अब गूगल सर्च बॉक्स में Download Instagram App लिखकर सर्च करें।
अब आपको बहुत सारे रिजल्ट मिलेंगे लेकिन यहाँ आपको APKPure.com पर क्लिक करना है।
इसके बाद Instagram App download पेज खुल जाएगा अब आप Download APK पर क्लिक करें।
Instagram App फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद Install कर दें।
यदि Apk फाइल पर टैप करने पर SETTING का विकल्प दिखाई देता है, तो SETTING पर क्लिक करें और फिर install from unknown source या Allow from this source को "हाँ" करें।
माइक्रोसॉफ्ट से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें- Instagram Download Hindi
लैपटॉप या डेक्सटॉप पर इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें, इसको आप माइक्रोसॉफ्ट से डाउनलोड कर सकते हैं। जो लैपटॉप या डेक्सटॉप में पहले से ही मौजूद होता है जिससे आप बहुत ही आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं-
आपको माइक्रोसॉफ्ट ओपन करना है।
इंस्टाग्राम डाउनलोड सर्च बार में टाइप करना है।
यहां आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन दिख जाएगी।
आपको गेट पर क्लिक करना है।
ऐप डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटॉप या डेक्सटॉप में ओपन हो जाएगी आप इसे लॉगिन करके यूज कर सकते हैं।
अगर आपने कोई इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है तो उसे आप पुनः लैपटॉप में लॉग-इन कर सकते हैं अगर नहीं बनाया है तो आप नया अकाउंट भी बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
सारांश
अंततः मैं आप लोगों से आशा करता हूं, कि मेरे द्वारा बताए गए। इस लेख में आप लोगों को जानकारी मिली कि इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें।
आपको मैंने इंस्टाग्राम डाउनलोड करने के कई तरीके बताएं हैं जिनमें प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें, गूगल से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें, एप स्टोर से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें और साथ ही मैंने जाना कि माइक्रोसॉफ्ट से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें अगर आपके मन में इसके बाद भी कोई सवाल है तो आप हमें पूछ सकते हैं। हम उसका जवाब जल्दी ही देंगे।
FAQ:-
1. इंस्टाग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करें।
इंस्टाग्राम आप अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप स्टोर और डेक्सटॉप में माइक्रोसॉफ्ट या और भी ऐसे एप्लीकेशन से सॉफ्टवेयर है जिनसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
2. मैं इंस्टाग्राम एप्लीकेशन कहां से डाउनलोड कर सकता हूं।
आपको इंस्टाग्राम ऐप अगर फोन में चलाना है, तो आप प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप किसी डेक्सटॉप या लैपटॉप पर चलाना चाहते हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट या और भी कई सॉफ्टवेयर है जिनसे आप इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते हैं।
3. पुराना Instagram पासवर्ड रिकवर करना।
लॉग इन स्क्रीन पर पासवर्ड भूल गए? पर टैप करें।
ईमेल, मोबाइल नंबर या यूज़रनेम डालें और Facebook से लॉग इन करना पर टैप करें।
आगे बढ़ें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए शेष निर्देशों का पालन करें।
आपका पुराना पासवर्ड रीसेट करने में मदद करने के लिए आपके ईमेल या मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा।
इस लिंक से आप अपना नया इंस्टाग्राम पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
4. इंस्टाग्राम जैसा और कौन-सा ऐप है?
इंस्टाग्राम के जैसे ही मैंने कुछ यहां पर आप ऐप लिखे हैं जिनको आप फोन में भी आसानी से यूज कर सकते हैं जिनमें मैंने नोट किया है-
Facebook
Instagram
Telegram
Snapchat
Tik Tok (भारत ने बैन कर दिया)
Comments