top of page

Apple iPhone 15: iPhone 15 सीरीज में लॉन्च हुए iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro

  • लेखक की तस्वीर: Ajeet Kumar
    Ajeet Kumar
  • 27 फ़र॰ 2024
  • 2 मिनट पठन

iphone लवर्स के लिए बड़ी राहत एपल कंपनी लॉन्च कर दी है- iphone 15 सीरीज जिसमें आपको iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro max के साथ-साथ Apple iOS 17, watch OS 10, iPad iOS 17 जैसे कई आइटम देखने को मिल सकते हैं।

एप्पल iphone 15 को 12 september 2023 को लॉंच किया गाय
एप्पल iphone 15

Apple iphone 15: Apple इवेंट 2023 के तहत स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple 12 september 2023 को इवेंट में अपनी नई iPhone 15 सीरीज के लॉन्च कर चुकी है। इस इवेंट में ऐप्पल एयर पॉड्स और नई पीढ़ी की घड़ियों सहित अन्य प्रमुख Gadgets लॉन्च हुए हैं।


इवेंट में कंपनी Apple iOS 17, watchOS 10, iPad iOS 17और tvOS 17 के लिए आधिकारिक रिलीज की तारीखों की भी घोषणा की है।

आपको बता दें की इस साल के iPhone 15 लाइन-अप में iPhone 15, iPhone 15+, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max स्मार्टफोन शामिल हैं।


Apple iphone 15 हिन्दी स्पेसिफिकेशन

iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1inch की डिस्प्ले, बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा
iPhone 15

Apple iphone 15 स्पेसिफिकेशन में आपको बता दें की iPhone 15 और 15 Plus में आपको 6.1inch की डिस्प्ले, बेस वेरिएंट में इस बार आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा और साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा नही मिलेगा। इसके अलावा इसमें डायनामिक आइलैंड फीचर भी है।

Apple iphone 15 के प्रो मॉडल्स में आपको 6.7inch की डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा
iphone 15 प्रो मैक्स

Apple iphone 15 के प्रो मॉडल्स की बात करें तो इसमें आपको 6.7inch की डिस्प्ले, फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा और कैमरा की क्षमता वही रहेगी जिस तरह iPhone 15 Plus में 48MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस है। वही iPhone 15 pro max में आपको सिर्फ 3x की बजाय 6x जूमिंग पेरिस्कोप लेंस का बदलाव देखने को मिलेगा।


बैटरी क्षमता भी इस बार कंपनी बढ़ा सकती है। इस बार iPhone 15 सीरीज में टाइप-सी पोर्ट आपको देखने को मिल सकता है। वहीं कंपनी का कहना है कि वह एप्पल प्रो मॉडल्स में 35W की फास्ट चार्जिंग भी दे सकती है।


यह भी पढ़ें:-

Apple iPhone 15: लॉन्च डेट iphone 15 release date

Apple iPhone 15: iphone 15 release date कंपनी 12 सितंबर 2023 को भारत के समय के अनुसार रात के 10:30 बजे iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। लेकिन फिर भी आईफोन लवर्स को आने वाले फोन के फीचर्स, चार्जिंग सपोर्ट, डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर, समेत तमाम बातों की सही जानकारी के लिए ऐपल के आधिकारिक website पर जरूर चेक करना चाहिए।


Comments


Gadgetspixel.com 

Gadgets Pixel was started to provide readers with all the latest gadgets news, gadget reviews, tech trends, leaks, and rumours on smartphones, PCs, laptops, and mobile games.

Trending Gadgets Post

  1. Top 15 Useful Gadgets for Students इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने छात्रों के लिए 15 उपयोगी गैजेट्स की सूची बनाई है

  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • YouTube
Copyright © 2024 Gadgets Pixel, All Rights Reserved.
bottom of page